उद्योग

Tesla में उथल-पुथल: 4 महीने पहले बनी नई मार्केटिंग टीम की हुई फायरिंग, 20% कर्मचारियों की छंटनी का लक्ष्य!

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क 20% तक की कटौती चाहते हैं, जिसका मतलब हो सकता है कि 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 24, 2024 | 6:34 PM IST

टेस्ला ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। कंपनी ने अपनी नई मार्केटिंग टीम को मात्र चार महीने बाद ही खत्म कर दिया है। इस टीम का नेतृत्व सीनियर मैनेजर एलन इंग्राम कर रहे थे। माना जा रहा है कि टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग को अब कारगर नहीं मानते। इसके अलावा कंपनी फिलहाल आर्थिक खर्चों में भी कटौती कर रही है।

टेस्ला में छंटनी का दौर जारी

टेस्ला में छंटनी का दौर थमा नहीं रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी ने कैलिफोर्निया स्थित अपने डिज़ाइन स्टूडियो और कंटेंट टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की है। एलन मस्क ने भी इस कदम को सही ठहराया है, उनका कहना है कि कंटेंट टीम द्वारा बनाए गए विज्ञापन “बहुत सामान्य” थे। गौरतलब है कि टेस्ला ने पिछले साल ही ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

खुद एलन मस्क ने कहा था कि कंपनी “थोड़ा विज्ञापन आज़माएगी और देखेगी कि यह कैसे चलता है।” लेकिन लगता है कि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। ग्रोथ टीम का नेतृत्व कर रहे एलेक्स इंग्राम को भी निकाल दिया गया है।

टेस्ला को लेकर निवेशकों की चिंताएं बढ़ीं

टेस्ला को लेकर निवेशकों की चिंताएं बढ़ रही हैं। वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री धीमी पड़ रही है और बाजार में प्रतिस्पर्धा भी लगातार बढ़ रही है। इस वजह से निवेशक टेस्ला के CEO एलन मस्क पर दबाव डाल रहे हैं कि वो कंपनी की मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान दें। गौरतलब है कि टेस्ला ने पारंपरिक विज्ञापनों का इस्तेमाल पिछले साल ही शुरू किया था।

ये बदलाव उस समय आया जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। दरअसल, ट्विटर को भी विज्ञापन से होने वाली कमाई में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा था। कुछ बड़े ब्रांड्स कंटेंट मॉडरेशन को लेकर चिंतित थे, वहीं एलन मस्क की खुद की कई विवादस्पद ट्वीट्स भी इसकी वजह मानी गईं।

एलन मस्क 20% तक की कटौती चाहते हैं

हाल ही में कंपनी की ग्रोथ टीम में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है। गौरतलब है कि ये छंटनी कंपनी द्वारा किए जा रहे अब तक के सबसे बड़े छंटनी कैंपेन का हिस्सा है। पिछले हफ्ते एलन मस्क ने कहा था कि इस कदम से वैश्विक स्तर पर टेस्ला के 10% से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे।

हालांकि, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क 20% तक की कटौती चाहते हैं, जिसका मतलब हो सकता है कि 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। टेस्ला के शेयरों में भी इस खबर के बाद 3% की गिरावट आई है। कुल मिलाकर इस साल टेस्ला के शेयरों में 40% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है और यह S&P 500 इंडेक्स में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन गया है।

First Published : April 24, 2024 | 6:34 PM IST