कंपनियां

Infosys फाउंडेशन ने महिला सशक्तीकरण के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलाया हाथ

Published by
भाषा
Last Updated- March 08, 2023 | 5:27 PM IST

Infosys की परोपकारी और CSR शाखा इंफोसिस फाउंडेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संगठनों को 39.6 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

फाउंडेशन ने कहा कि इस पहल के तहत शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। इंफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘चालू वित्त वर्ष में फाउंडेशन ने भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अवंती फेलो, निर्माण संगठन और श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व अनुसंधान केंद्र के साथ सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।’

बयान के मुताबिक, ‘इन रणनीतिक गठजोड़ का मकसद पूरे देश में वंचित समुदायों की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर मुहैया कराना है।’

First Published : March 8, 2023 | 5:27 PM IST