इन्फोसिस करेगी बंगाल में निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:43 PM IST

इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज पश्चिम बंगाल में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने राज्य सरकार के साथ 90 एकड़ भूखंड के लिए सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।
 
बेंगलूर स्थित कंपनी कोलकाता विकास केन्द्र में पहले चरण के तहत 5000 इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी। इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने मुख्यमंत्री बुध्ददेव भटटाचार्य के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, ” हमने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ इस महीने की शुरूआत में सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।


हमने 500 करोड़ रूपए का निवेश करने का फैसला किया है। हम पहले चरण में 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे। ” गोपालकृष्णन ने कहा, ” यह बहु प्रौद्योगिकीय एवं बहु सेवा विकास केन्द्र होगा और यह इन्फोसिस का 11वां केन्द्र होगा।” पश्चिम बंगाल में निवेश करने में कंपनी ने दो साल पहले दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन भूमि का मूल्य मुख्य बाधा थी।

First Published : April 24, 2008 | 11:57 PM IST