ग्लोबल प्रोसेसर और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर विकसित करने की तैयारी में लग गई है।
इंटेल टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक (दक्षिण एशिया) आर. शिवकुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा की जा रही इन पहलों का उद्देश्य एप्लीकेशन और लाभ के लिए आईटी के इस्तेमाल को सुनिश्चित करना है। भारत में इंटेल का ‘वर्ल्ड अहेड’ नामक प्रोग्राम आईटी के विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन मुहैया कराने में सफल रहा है।
शिवकुमार आईसीटी और विकास पर बारामती इनीशिएटिव के आठवें संस्करण के दौरान अनौपचारिक रूप से मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। कंपनी ने आसपास के इलाकों में आईटी आधारित सामुदायिक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए बारामती के विद्या प्रायस्थान के साथ भागीदारी की है।
शिवकुमार ने कहा कि कंपनी ने 2012 तक के लिए अपनी योजनाओं का खाका तैयार किया है। इसमें योजना के तहत 2012 में भारत में 50 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं, 10 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन और 10 करोड़ ब्रॉडबैंड आधारित उपकरणों से लैस होगा।