कंपनियां

IPO लाने को तैयार OYO बदलेगी पैरेंट कंपनी का नाम, सोलश मीडिया पर मांगे सुझाव; विजेता को मिलेगा ईनाम

OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक "नई पहचान" बनाने में मदद करने के लिए नाम सुझाव मांगे। विजेता को 3 लाख का ईनाम मिलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2025 | 1:57 PM IST

ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अपनी पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) के लिए नए नाम सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह कदम ग्लोबल ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म की ओर से अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च करने और प्रीमियम कैटेगरी पर ज्यादा फोकस करने की तैयारी के बीच उठाया गया है।

इस स्ट्रैटजी से जुड़े लोगों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस कवायद के जरिए चुने गए नाम के ओयो (OYO) के जल्द लॉन्च होने वाले प्रीमियम होटलों के ऐप का नाम होने की संभावना है। अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक “नई पहचान” बनाने में मदद करने के लिए नाम सुझाव मांगे।

गुरुवार को एक पोस्ट में ओयो (OYO) के फाउंडर ने कहा, “हम इसके पीछे के कॉर्पोरेट ब्रांड का नाम बदल रहे हैं। होटल चेन नहीं, कंज्यूमर प्रोडक्ट नहीं – बल्कि एक ग्लोबल इकोसिस्टम को बूस्ट देने वाली पैरेंट कंपनी जो अर्बन इनोवेशन और मॉर्डन लिविंग के लिए है। हमारा मानना है कि अब समय आ गया है कि दुनिया के पास एक नए तरह का ग्लोबल ब्रांड हो – जो भारत में पैदा हुआ है, लेकिन दुनिया के लिए बनाया गया है।”

₹3 लाख का मिलेगा ईनाम

रितेश अग्रवाल ने कहा कि यह एक बोल्ड, एक शब्द वाला कॉर्पोरेट नाम होना चाहिए, जिसमें ग्लोबल फील हो, जो किसी एक संस्कृति या भाषा से बंधा न हो, टेक-फॉरवर्ड, तेज हो, लेकिन मानवीय और यादगार भी हो, और आतिथ्य से परे बढ़ने के लिए पर्याप्त व्यापक हो, साथ ही एक .com डोमेन उपलब्ध हो। उन्होंने विजेता को 3 लाख रुपये का पुरस्कार और उनसे मिलने का मौका देने की पेशकश की।

यह भी पढ़ें…Stocks to Sell: इन 5 स्टॉक्स से बेचकर निकल जाएं, Q4 के बाद कोटक ने दी है SELL रेटिंग

Q4FY26 में आ सकता है IPO

पीटीआई ने पहले खबर दी थी कि ओयो ने पांच इन्वेस्टमेंट बैंकों को अपने प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक (SoftBank) को जून में लंदन स्थित ग्रोसवेनर स्ट्रीट (Grosvenor Street) स्थित कार्यालय में एक खास प्रजेंटेशन की व्यवस्था की है। जो प​​ब्लिक लिस्टिंग के लिए कंपनी के रास्ते को तय कर सकती है क्योंकि यह चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (Q4FY26) में आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मामले से जुड़े लोगों ने कहा, “ओयो (OYO) ए​क्टिवली अपने प्रीमियम होटलों और मिड-मार्केट से लेकर प्रीमियम कंपनी-सर्विस वाले होटलों के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि इस सेगमेंट ने भारत के साथ-साथ इसके ग्लोबल बाजारों में भी तेजी से ग्रोथ देखी है। काफी हद तक संभावना है कि चुने जा रहे नाम का इस्तेमाल प्रीमियम होटलों के ऐप के नाम के रूप में किया जा सकता है, जिसे ओयो (OYO) निकट भविष्य में लॉन्च करने पर काम कर रहा है।”

First Published : May 30, 2025 | 1:57 PM IST