एक अलग और नए अंदाज के साथ रिटेल स्टोर अब इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी उतरने लगे हैं। पुणे की स्फिंक्स ऐडोनिस अगले दो वर्षों में महाराष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण शहरों में 100 से भी अधिक ऐसे रिटेल स्टोर खोलेगी।
ये स्टोर पार्टी, शादी की सालगिरह, समारोह और अन्य निजी इवेंट को आयोजित करने के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे। ये स्टोर इवेंटवाला रिटेल स्टोर्स के ब्रांड से पहचाने जाएंगे और उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक अपनी सेवाएं मुहैया कराएंगे। इसका पहला स्टोर पुणे में 11 जुलाई को खोला जाएगा और इस साल दिसंबर तक पुणे में सभी 15 स्टोर शुरू हो जाएंगे।
स्फिंक्स ऐडोनिस इवेंट्स के निदेशक विक्रम वाघरे ने बताया, ‘इवेंटवाला रिटेल स्टोर्स उपभोक्ताओं के एक बड़े सेगमेंट को अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा और थीम आधारित पैकेज पेश करेगा। इन पैकेजों की कीमत 500 रुपये से शुरू होगी जो थीम पर निर्भर करेगी। इवेंट वाला, बिक्री, किराए और सेवाओं के बिजनेस मॉडल को मिला कर साज-सजावट, खाना और संगीत थीम के मुताबिक मुहैया कराएगा।’ एक खास और अलग पार्टी के लिए सलाहाकार सेवाएं यह कंपनी एक ऑटोमेटेड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (एपीएसपी) की मदद से उपभोक्ताओं को दी मुहैया कराएगी।
कंपनी की योजना जल्द ही रंजनगांव में एक उत्पादन इकाई लगाने की भी है। स्फिंक्स ऐडोनिस इवेंट्स के सह-संस्थापक धीरज वाघरे का कहना है, ‘हम इसके लिए जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। हम चाहते हैं कि हमारी इस इकाई में बने उत्पाद हमारे रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ अन्य कंपनियों के स्टोर्स पर भी बेचे जाएं।’ कंपनी ने एक इवेंट मैनेजमेंट संस्थान भी खोला है, जो स्नातक छात्रों को इवेंट मैनजमेंट का प्रशिक्षण देता है।