आईटी से 30 फीसदी तक बढ़ता है कंपनियों का मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

कारोबार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का इस्तेमाल करने से कंपनियों का मुनाफा 30 प्रतिशत तक बढ़ा है और मुनाफा कमाने की संभावना 3 प्रतिशत तक।


इंडिया डेवलपमेंट फंड (आईडीएफ), माइक्रोसॉफ्ट और लेक्सिसनेक्सिस बटरवर्थ्स इंडिया के एक अध्ययन से यह बात खुल कर सामने आई है।एक किताब ‘वेटिंग टू कनेक्ट’ में कहा गया है कि उत्पादकता के मामले में बड़े उद्यमों के मुकाबले छोटी इकाइयों पर सूचना प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करने का अधिक सकारात्मक कारोबारी असर पड़ा है।


छोटी कंपनियों का आईटी के इस्तेमाल के बाद परिचालन लाभ लगभग 1.2 प्रतिशत से बढ़ जाता है, जबकि आईटी के इस्तेमाल न करने पर कंपनियों का परिचालन लाभ लगभग 4.5 प्रतिशत तक घट जाता है।


इस अध्ययन में एएसआई के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है और यह प्रमाण मुहैया करवाता है कि सभी कारोबारों, छोटे और बड़े में तकनीक अपनाने से मुनाफा कमाने की संभावना में वृध्दि देखी गई है। बड़े उद्यम जब आईटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, उनके परिचालन लाभ की चक्रवृध्दि सालाना वृध्दि दर औसतन 10.4 प्रतिशत घट गई थी है, जबकि आईटी का इस्तेमाल करने वाले कारोबारों की चक्रवृध्दि सालाना वृध्दि दर औसतन 3.1 प्रतिशत बढ़ गई।


इस अध्ययन से यह भी स्पष्ट होता है कि घरेलू उद्यमों में आईटी के इस्तेमाल से रोजगार भी बढ़ेगा। डॉ. शुभाषीश गंगोपाध्याय, डॉ. मनीशा सिंह (दोनों आईडीएफ से) और डॉ. निरविकार सिंह (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेंटा क्रूज पर) के इस अध्ययन ने आईटी के प्रवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था में मुनाफा कमाने की संभावना के प्रमाण भी उपलब्ध करवाएं हैं।


हालांकि अध्ययन ने कुछ महत्वपूर्ण बाधाओं के कारण, आईटी को अपनाने की दर को भारत में काफी कम बताया है। अध्ययन के अनुसार, ‘भारत की आईटी निर्यात करने की ताकत के बावजूद यहां, देश में तकनीक की खपत काफी कम है। यहां बनने वाले लगभग 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर निर्यात किए जाते हैं। हमने यह पता लगाया है कि लिखित में तकनीक के लाभों के सिध्द होने के बावजूद उत्पादन और घरेलू कारोबारों में इस मामले में निवेश कर इन्हें अपनाने की दर कम है।


यह बिजली तक अपर्याप्त पहुंच, मानव संसाधनों की कमी, आईटी कंपनियों में वित्त के मद्देनजर निवेश में हिचकिचाहट और अन्य औद्योगिक कंपनियों के बीच धीमी रफ्तार का नतीजा है।’ लेक्सिसनेक्सिस बटरवर्थ्स के प्रबंध निदेशक, जॉन एटि्कंसन का कहना है, ‘यह किताब आईटी के प्रवेश से अर्थव्यवस्था में लाभदायिकता बढ़ने के प्रमाण मुहैया करवाती है।


आईटी से गुणवत्ता को 32 प्रतिशत बढ़ाने की क्षमता मिलती है।’ इस अध्ययन से यह भी स्पष्ट होता है कि सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश से घरेलू कंपनियां अधिक से अधिक नियुक्तियां करती हैं और काम करने के कम घ्संटों के साथ बेहतर वेतन देती हैं। हलांकि कुशल और अकुशल कर्मियों की मांग आईटी के इस्तेमाल के साथ क्रमश: 30 और 35 प्रतिशत बढ़ी है।


छोटी कंपनियों में आईटी का धमाल


छोटी कंपनियों के आईटी के इस्तेमाल करने के बाद परिचालन लाभ में 1.2 प्रतिशत की वृध्दि होती है, जबकि आईटी का इस्तेमाल न करने वाली कंपनियों का परिचालन लाभ 4.5 प्रतिशत घटता है
बड़े उद्यम जब आईटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, उनके परिचालन लाभ की चक्रवृध्दि सालाना वृध्दि दर औसतन 10.4 प्रतिशत घट गई थी, जबकि आईटी का इस्तेमाल करने वाले कारोबारों की चक्रवृध्दि सालाना वृध्दि दर औसतन 3.1 प्रतिशत बढ़ गई
देश में बनने वाले लगभग 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर निर्यात किए जाते हैं

First Published : May 7, 2008 | 11:23 PM IST