Categories: आईटी

Airtel का सबसे सस्ता मंथली प्लान हुआ 57 फीसदी महंगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:12 AM IST

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हरियाणा और ओडिशा में 28 दिन वाले प्लान के लिए शुल्क 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है। दूरसंचार कंपनी ने 99 रुपये वाले अपने न्यूनतम सेवा प्लान को बंद कर दिया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200 एमबी डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का शुल्क पड़ता था।

 
एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉलिंग, एक जीबी डेटा और 300 एसएमएस (मेसेज) के साथ 155 रुपये के प्लान की पेशकश शुरू कर दी है।
 
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इस नए प्लान का परीक्षण शुरू कर दिया है और परिणाम के आधार पर पूरे भारत में इसे लागू करने की संभावना है। इसी के साथ 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम कीमत वाले एसएमएस और डेटा प्लान के बंद किए जाने की संभावना है। इसका मतलब है कि मासिक प्लान में एसएमएस सेवा प्राप्त करने के लिए भी ग्राहकों को अब 155 रुपये वाला रिचार्ज करना होगा। इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

First Published : November 21, 2022 | 5:24 PM IST