Categories: आईटी

ट्राई का 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों पर चर्चा के लिए परामर्श पत्र जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:09 PM IST

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 526-698 मेगाहट्र्ज एयरवेव्ज की नीलामी के लिए अपने 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों और नीलामी के अन्य तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को एक विस्तृत परामर्श पत्र जारी कर उद्योग से राय मांगी है। इस परामर्श पत्र में कीमत, मात्रा और संबंधित शर्तें शामिल हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि दूरसंचार विभाग ने उससे लागू होने वाले आरक्षित मूल्य, बैंड योजना, ब्लॉक के आकार, नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की मात्रा और 526-698 मेगाहट्र्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1,800 मेगाहट्र्ज, 2,100 मेगाहट्र्ज, 2,300 मेगाहट्र्ज, 2,500 मेगाहट्र्ज, 3,300-3,670 मेगाहट्र्ज और 24.25-28.5 गीगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए संबंधित शर्तों जैसे मुद्दों पर सिफारिशें देने को कहा है।
ट्राई ने आज अंतरराष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार (आईएमटी) 5जी के लिए पहचान की गई अलग-अलग फ्रीक्वेंसी में स्पेक्ट्रम की नीलामी पर एक परामर्श पत्र जारी किया है। ट्राई ने हितधारकों से 28 दिसंबर, 2021 तक अपने परामर्श पत्र में शामिल विभिन्न मुद्दों पर टिप्पणियां मांगी हैं।

First Published : November 30, 2021 | 11:55 PM IST