Categories: आईटी

भारत में डाउन हुआ WhatsApp, ट्विटर पर लोग कर रहें शिकायत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:16 PM IST

WhatsApp Down:भारत में पाॉपुलर मैंसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp डाउन हो गया है। कई भारतीय यूजर्स इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को मैसेज सेंड करने और रिसीव करने में परेशानी आ रही है। WhatsApp के डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर कर रहे है। हालांकि  WhatsApp की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।
दिख रहा एरर

भारतीय WhatsApp यूजर्स को किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर दिख रहा है। WhatsApp के डाउन होने की खबर Downdectector ने भी रिपोर्ट की है। DownDetector का हीट मैप बताता है कि शिकायत मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ से रिपोर्ट की गई हैं। हालांकि, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह समस्या बड़े पैमाने पर आई है।

First Published : October 25, 2022 | 1:21 PM IST