Categories: आईटी

Apple iPhone 14 Pro के लिए करना होगा और इंतजार, सप्लाई की कमी के चलते 5 हफ्ते बढ़ा वेटिंग टाइम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

इंडियन Apple Store में iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन का स्टॉक खत्म हो गया है। इन प्रीमियम डिवाइसेस की शिपमेंट का समय अब बढ़ कर 5 हफ्ते हो गया है जो कि अक्टूबर के अंत कर तीन से चार हफ्ते तक का था। यानी कि जो कन्ज्यूमर iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro Max आज खरीदते हैं (ऐपल स्टोर से आज बुक करते हैं) उन्हें इसकी डिलीवरी के लिए दिसंबर के आखिर  से लेकर अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है। 
 
Apple Store के साथ ही रिटेल स्टोर में भी यही स्थिति है। दिल्ली और एनसीआर के रिटेल स्टोर्स में ये दोनों फोन तुरंत उपलब्ध नहीं है। हालांकि वेटिंग टाइम कम है, लेकिन सप्लाई में देरी के कारण जो लोग पहले से बुकिंग कर चुके हैं उन तक ही फोन डिलीवर नहीं हो पाए हैं, ऐसे में नई बुकिंग करने वाले कंज्यूमर्स के लिए भी वेटिंग टाइम अधिक हो गया है। वहीं कुछ स्टोर्स 2000 रुपये तक की डाउनपेमेंट पर बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं, तो वहीं कुछ स्टोर्स पर फुल पेमेंट करने के बाद ही बुकिंग हो पा रही है। दोनों ही केस में डिलीवरी का टाइम दो से तीन हफ्ते का है। 
 
iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro Max की ग्लोबल शॉर्टेज ग्रे मार्केट में भी देखने को मिल रही है। दिल्ली की गफ्फार मार्केट के कुछ ही काउंटर्स पर ये स्मार्टफोन अवेलेबेल हैं, लेकिन लिमिटेड स्मार्टफोन ही मौजूद हैं और कलर ऑप्शन भी लिमिटेड हैं। कम सप्लाई और अधिक डिमांड के चलते ग्रे मार्केट में इन स्मार्टफोन की कीमतों में 15 हजार रुपये तक का इजाफा हो गया है। हैरत की बात ये है mint condition में pre-owned और second hand यूनिट्स ऑफिशियल फोन की कीमत से भी अधिक में बिक रहे हैं। रिटेलर्स का ये कहना है कि Pro मॉडल की अधिक डिमांड के कारण कीमतों में ये उछाल आया है। 

सप्लाई की ये कमी सिर्फ  iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro Max मॉडल में हैं। वहीं Apple Store Online पर iPhone 14 और  iPhone 14 Plus अगले दिन डिलीवरी के लिए अवेलेबल हैं, वहीं रिटेल स्टोर्स में इनफोन को तुरंत खरीदा जा सकता है।

First Published : November 21, 2022 | 1:09 PM IST