आईटीसी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 AM IST

आईटीसी का 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफा बढ़कर 735. 64 करोड़ रूपए हो गया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा था।


आईटीसी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने पिछल साल 650.90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में आईटीसी की कुल आय बढ़कर 4,098. 07 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 3, 474.14 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 रुपये के सामान्य शेयर पर 3.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

रीडिफ की शुध्द आय में 50 प्रतिशत की गिरावट

भारतीय इंटरनेट कंपनी रीडिफ का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द आय 50 प्रतिशत घटकर 42 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की शुध्द आय 82 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 7 प्रतिशत बढ़कर 38 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी के भारत में ऑनलाइन राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत बढ़कर लगभग 30 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ (ईबीआईटीडीए) 6 करोड़ रुपये रहा।

31 मार्च 2008 को समापत हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुध्द आय 21 करोड़ रुपये के लगभग रही जो पिछले वित्त वर्ष में 28 करोड़ रुपये थी। कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड रुपये रहा।

सीआईएल का शुध्द मुनाफा 21.27 प्रतिशत बढ़ा

क्युमिन्स इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का 31 मार्च को समाप्त हुई वित्त वर्ष के दौरान शुध्द मुनाफा 21.27 प्रतिशत बढ़कर 324.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की इस वर्ष के दौरान बिक्री भी पिछले वित्त वर्ष में 2,122.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 2,655.50 करोड़ रुपये हो गई। क्युमिन्स इंक-अमेरिका की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी सीआईएल का मुनाफा चौथी तिमाही के दौरान 75.60 करोड़ रुपये रहा।

सीआईएल की इस अवधि के दौरान शुध्द बिक्री 670 रुपये रही, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि में 504.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.67 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है।

हेवेल्स इंडिया का शुध्द लाभ बढ़ा

हेवेल्स इंडिया लिमिटेड का 2007-08 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ रहा जो पूर्व वर्ष की तुलना में 34.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की निवल आय 24.54 प्रतिशत बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह कंपनी का वार्षिक कर पश्चात लाभ (पीएटी) 144 करोड़ रुपये रहा। पूर्व वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 29 करोड़ रुपये तथा निवल आय 440 करोड़ रुपये थी।   

First Published : May 24, 2008 | 12:37 AM IST