कंपनियां

जेबीएम ने एडीबी और एआईआईबी से 10 करोड़ डॉलर जुटाए

जेबीएम ने एक बयान में कहा कि निवेश से भारत को अधिक टिकाऊ गतिशीलता समाधानों में बदलाव में मदद मिलेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 17, 2024 | 11:10 PM IST

जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी जेबीएम ईकोलाइफ मोबिलिटी ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

कंपनी इस रकम का उपयोग ‘सकल लागत अनुबंध’ मॉडल के तहत देश के कई राज्यों में कई 650 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति और संचालन के लिए करेगी। इस फंडिंग का उद्देश्य शहरी और कस्बाई दोनों इलाकों में स्वच्छ ऊर्जा वाले सार्वजनिक परिवहन में तेजी लाने के कंपनी के प्रयासों का समर्थन करना है।

जेबीएम ने एक बयान में कहा कि निवेश से भारत को अधिक टिकाऊ गतिशीलता समाधानों में बदलाव में मदद मिलेगी। फिलहाल जेबीएम भारत के 10 राज्यों और 15 से अधिक प्रमुख हवाई अड्डों पर 1,500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित करती। 6,500 बसों से अधिक की ऑर्डर बुक के साथ कंपनी भारत की ई-मोबिलिटी शिफ्ट को चलाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

First Published : September 17, 2024 | 10:53 PM IST