कंपनियां

Jindal Stainless Q2 results: जिंदल स्टेनलेस का दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा मुनाफा, कुल आय में भी गिरावट

जुलाई-सितंबर तिमाही में Jindal Stainless का खर्च बढ़कर 8,989.83 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 8,944.04 करोड़ रुपये था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 7:33 PM IST

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 609.42 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 764.03 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 9,823.88 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,828.97 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 8,989.83 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 8,944.04 करोड़ रुपये था।

कंपनी द्वारा उपभोग की गई सामग्री की लागत एक साल पहले की समान अवधि के 6,024.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,759.95 करोड़ रुपये हो गई। जिंदल स्टेनलेस भारत की ‘स्टेनलेस स्टील’ बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

First Published : October 17, 2024 | 7:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)