रिलायंस समूह की फाइनेंशियल कंपनी Jio Financial Services Ltd (JFSL) ने अपनी सहायक कंपनी Jio Payments Bank Ltd में ₹190 करोड़ का नया निवेश किया है। इस निवेश के तहत JFSL को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 19 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं। अब Jio Payments Bank पूरी तरह से JFSL की 100% स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है।
इस निवेश से कुछ दिन पहले, JFSL ने Jio Payments Bank में बची हुई 17.8% हिस्सेदारी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से खरीद ली थी। यह सौदा ₹104.54 करोड़ में हुआ और इसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 4 जून 2025 को मंज़ूरी दी थी। इससे पहले JFSL के पास पहले से 82.2% हिस्सेदारी थी। अब कंपनी ने पूरे 100% शेयर अपने नाम कर लिए हैं।
अब Jio Payments Bank पूरी तरह JFSL की सहायक कंपनी बन चुकी है। कंपनी के मुताबिक, यह निवेश एक related party transaction है क्योंकि यह एक ही ग्रुप की दो कंपनियों के बीच हुआ है। इस ताजा निवेश से Jio Payments Bank की कामकाज की ताकत बढ़ेगी और यह डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में और मजबूत होगी।
JFSL ने 19 जून को बताया था कि उसने SBI से 7.9 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिससे SBI इस जॉइंट वेंचर से पूरी तरह बाहर हो गया है। पहले SBI Jio Payments Bank में एक अल्पसंख्यक साझेदार के रूप में मौजूद था।
Also Read: Bhushan Power Case: JSW Steel ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की
इस पूरे अधिग्रहण से JFSL का उद्देश्य अपने डिजिटल फाइनेंशियल नेटवर्क पर और मजबूत पकड़ बनाना है। अब कंपनी Jio ब्रांड के तहत डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट सॉल्यूशन्स और अन्य फाइनेंशियल सेवाओं का विस्तार और बेहतर नियंत्रण हासिल कर पाएगी।
बुधवार, 25 जून को BSE पर JFSL के शेयर ₹303.25 पर बंद हुए। कंपनी का 52 हफ्तों का लो ₹198.60 और हाई ₹363 रहा है। मौजूदा कीमतों के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.92 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में JFSL के शेयरों में 5.30% की बढ़त आई है। हालांकि, 6 महीने में यह -0.49% और पिछले एक साल में -15.51% की गिरावट में रहा है।