कंपनियां

JLR ने मिलाया Tata Technologies से हाथ, डिजिटलीकरण के साथ ही बढ़ेगी प्रोडक्शन की रफ्तार

पहले चरण में JLR ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी। बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे।

Published by
भाषा
Last Updated- March 14, 2023 | 4:17 PM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की।

JLR में औद्योगिक परिचालन की कार्यकारी निदेशक बारबरा बर्गमीयर ने एक बयान में कहा, ‘समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज कई विभागों से डेटा और जानकारी को एक ही स्रोत में लाकर JLR के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, वित्त और खरीद कार्यक्रम को बदलने के लिए एकीकृत ‘उद्यम संसाधन योजना’ (ERP) मुहैया कराएगी।’

यह भी पढ़ें : अब छोटे शहरों में भी Lamborghini ने बनाया एंट्री का प्लान, कंपनी के हेड ने बताई ये वजह

पहले चरण में JLR ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी। बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे। बयान में कहा गया, ‘टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी हमारे मूल ERP बुनियादी ढांचे में जल्द परिवर्तन लाने में मददगार होगी, जिससे प्रभावशीलता बढ़ सके और भविष्य के लिए आवश्यक दक्षता उपलब्ध हो सके।’

First Published : March 14, 2023 | 4:17 PM IST