कंपनियां

ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए जॉब पोर्टल JustJob ने पार किया 6.5 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा

इस पोर्टल ने पूरे देश में 300 से ज्यादा कंपनियों का भरोसा जीता है और स्किल्ड जॉब सीकर्स को नौकरी के अवसरों से जोड़ा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 14, 2024 | 9:17 PM IST

Vision India Services Pvt Ltd ने घोषणा की है कि उनके जॉब पोर्टल JustJob ने 6.5 मिलियन जॉब सीकर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। JustJob भारत का पहला ऐसा जॉब पोर्टल है, जो खासतौर पर ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल ने पूरे देश में 300 से ज्यादा कंपनियों का भरोसा जीता है और स्किल्ड जॉब सीकर्स को नौकरी के अवसरों से जोड़ा है।

Vision India Services के सीईओ ने कहा, “6.5 मिलियन जॉब सीकर्स तक पहुंचना JustJob की मेहनत का नतीजा है, जो भारत में स्किल्ड लोगों को बेहतर रोजगार के मौके देने में मदद कर रहा है। 300 से ज्यादा नियोक्ताओं का भरोसा पाकर JustJob एक जॉब पोर्टल से बढ़कर करियर बनाने का एक प्लेटफॉर्म बन गया है।”

भारत में स्टाफिंग और वर्कफोर्स सॉल्यूशंस में लीडिंग कंपनी Vision India Services Pvt Ltd ने JustJob को ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए एक खास जॉब पोर्टल के रूप में विकसित किया है। इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता आसानी से स्किल्ड कर्मचारियों की भर्ती कर सकते हैं, और जॉब सीकर्स को उनकी स्किल के आधार पर सही नौकरी मिलती है।

JustJob की यह सफलता Vision India के उस लक्ष्य को भी आगे बढ़ाती है, जो पूरे भारत में नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देना है। Vision India आगे भी JustJob की पहुंच को और बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, जिससे रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आए।

First Published : November 14, 2024 | 9:17 PM IST