कंपनियां

JSW सीमेंट राजस्थान में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 3,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

इस कारखाने को बनाने में लगने वाले 3,000 करोड़ रुपये कंपनी अपने निवेश और बैंकों से लोन लेकर जुटाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2024 | 4:11 PM IST

JSW सीमेंट राजस्थान के नागौर जिले में 3,000 करोड़ रुपये लगाकर नया सीमेंट का कारखाना बनाएगी। इस कारखाने में सालाना 3.30 मिलियन टन क्लिंकर बनाने की क्षमता वाली यूनिट भी होगी। क्लिंकर सीमेंट बनाने का मुख्य पदार्थ होता है। इसके अलावा कारखाने में पीसने वाली यूनिट के साथ-साथ 18 मेगावाट बिजली बनाने वाली यूनिट भी लगाई जाएगी।

इस कारखाने को बनाने में लगने वाले 3,000 करोड़ रुपये कंपनी अपने निवेश और बैंकों से लोन लेकर जुटाएगी। कंपनी को सरकारी विभागों से कुछ मंजूरियां मिल चुकी हैं और बाकी की जल्द ही मिलने की उम्मीद है। यह नया कारखाना JSW सीमेंट को उत्तरी भारत के सीमेंट बाजार में कदम रखने में मदद करेगा। साथ ही, इस कारखाने से करीब 1000 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।

JSW सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल का कहना है कि राजस्थान में यह कंपनी का सीमेंट कारोबार क्षेत्र में सबसे बड़ा निवेश है। इससे आने वाले कुछ सालों में JSW सीमेंट पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब होगा। इस नए कारखाने से कंपनी को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) जैसे उत्तरी भारत के राज्यों में तेजी से बढ़ते निर्माण कार्यों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

वहीं, JSW सीमेंट के CEO नीलेश नार्वेकर का कहना है कि उत्तरी भारत के इन राज्यों में देश की जीडीपी वृद्धि दर सबसे ज्यादा है और यहां बुनियादी ढांचे और आवास निर्माण में तेजी से विकास हो रहा है। इस तेजी से बढ़ते निर्माण बाजार में कदम रखने को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है।

First Published : May 21, 2024 | 4:11 PM IST