कंपनियां

JSW एनर्जी की इकाई ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की

कंपनी ने बयान में कहा कि आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) द्वारा चरण-10 में ठेका दिया गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 15, 2024 | 7:51 PM IST

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी टू लिमिटेड ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 300 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। कंपनी ने बयान में कहा कि आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) द्वारा चरण-10 में ठेका दिया गया।

कंपनी ने बताया कि यह सेकी के लिए कंपनी द्वारा शुरू किया गया पहला नया पवन ऊर्जा संयंत्र है। कंपनी ने कहा कि नव-स्थापित पवन ऊर्जा परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा खंड में महत्वपूर्ण योगदान देगी तथा हरित एवं पर्यावरण अनुकूल भविष्य के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करेगी।

तमिलनाडु के धारापुरम में स्थित सेकी ट्रांच एक्स के अंतर्गत आवंटित अतिरिक्त 150 मेगावाट पवन क्षमता भी पूर्ण होने के करीब है, जिसमें से 138 मेगावाट पहले ही चालू हो चुकी है।

Also read: Swiggy IPO: इस हफ्ते 100 करोड़ डॉलर का आईपीओ फाइल कर सकती है स्विगी, SEBI से मंजूरी का इंतजार

जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरद महेंद्र ने बयान में कहा, “यह उपलब्धि हमें चालू वित्त वर्ष तक 10 गीगावाट स्थापित क्षमता के हमारे लक्ष्य के और करीब ले जाती है। इसके अतिरिक्त, हमारे पास नवीकरणीय परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन है, जो हमें 2030 से पहले 20 गीगावाट के हमारे लक्ष्य की ओर ले जाएगी।”

First Published : September 15, 2024 | 7:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)