कंपनियां

JSW Group ने राजीव मेहता को परिवहन शाखा का प्रमुख किया नियुक्त

मेहता मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय से पार्थ जिंदल के अधीन और जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल के साथ मिलकर काम करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 24, 2024 | 1:43 PM IST

जेएसडब्ल्यू समूह ने राजीव मेहता को अपनी परिवहन इकाई जेएसडब्ल्यू ऑटो का कारोबार प्रमुख नियुक्त किया है। मेहता मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय से पार्थ जिंदल के अधीन और जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल के साथ मिलकर काम करेंगे।

पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘ मेहता ऐसे महत्वपूर्ण समय जेएसडब्ल्यू ऑटो में शामिल हुए हैं, जब हम परिवहन क्षेत्र खासकर ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) क्षेत्र में तेजी से विस्तार के लिए तैयार हैं।’’

जेएसडब्ल्यू में शामिल होने से पहले मेहता ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में ‘ऑटोमोटिव डिवीजन’ के प्रमुख (व्यापार रणनीति, परिवर्तन तथा विश्लेषण) के तौर पर काम किया है।

First Published : September 24, 2024 | 1:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)