कंपनियां

JSW Infrastructure ने नवकार कॉर्पोरेशन का 70% अधिग्रहण किया, 1,012 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

दोनों कंपनियों के बयान के मुताबिक, नवकार कॉर्प की बाकी शेयरधारिता के लिए सेबी की अधिग्रहण संहिता के तहत खुली पेशकश लाई जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 27, 2024 | 9:31 PM IST

देश में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक बंदरगाह परिचालक जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बीएसई सूचीबद्ध नवकार कॉरपोरेशन (लॉजिस्टिक्स फर्म) की 70.37 फीसदी हिस्सेदारी 1,012 करोड़ रुपये में अधिग्रहीत की। दोनों कंपनियों के बयान के मुताबिक, नवकार कॉर्प की बाकी शेयरधारिता के लिए सेबी की अधिग्रहण संहिता के तहत खुली पेशकश लाई जाएगी।

नवकार का शेयर गुरुवार को एक्सचेंजों पर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 112 रुपये पर बंद हुआ, वहीं जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का शेयर 2 फीसदी टूटकर 319 रुपये पर बंद हुआ। नवकार कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का परिचालन सोमाथने, पनवेल में करती है और दो दो सीएफएस का परिचालन अजिवली, पनवेल में होता है।

कंपनी के पास मोरबी, गुजरात में इनलैंड कंटेनर डिपो का स्वामित्व भी है, जो मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का हिस्सा है। नवकार के पास कैटिगरी-1 व कैटिगरी-2 में कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर लाइसेंस भी है।

First Published : June 27, 2024 | 9:31 PM IST