कंपनियां

JSW Steel Q1FY24 results: स्टील की दिग्गज कंपनी को हुआ 189 फीसदी मुनाफा, कमाए 2,428 करोड़ रुपये

JSW Steel का परिचालन से राजस्व पिछले साल के मुकाबले 10.3 प्रतिशत बढ़कर 42,213 करोड़ रुपये हो गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2023 | 1:28 PM IST

स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Steels ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून,2023 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ (net profit) 189.3 प्रतिशत बढ़कर 2,428 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 839 करोड़ रुपये था।

इस अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व (revenue from operation) पिछले साल के 38,086 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.3 प्रतिशत बढ़कर 42,213 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, जून तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का मुनाफा 31 मार्च को खत्म हुई पिछली तिमाही (Q4F23) के 3,741 करोड़ रुपये से कम रहा।

इससे पहले कंपनी के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा था कि कंपनी अगले तीन साल में अपनी क्षमता लगभग दोगुनी कर 50 मिलियन टन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी पूरे 50 मिलियन टन उत्पादन को चालू करने के लिए बिजली के रिन्यूबल सोर्सेज की तरफ शिफ्ट होने का भी लक्ष्य बना रही है।

फिलहाल JSW स्टील की क्षमता 28 मिलियन टन है और जिंदल के मुताबिक अगले साल यह 37 मिलियन टन हो जाएगी।

जिंदल ने कहा, ‘JSW Steel शायद दुनिया की पहली स्टील कंपनी होगी जो 50 मिलियन टन क्षमता वाली होगी और 100 प्रतिशत रिन्यूबल एनर्जी पर काम करेगी।’

इसने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान समेकित इस्पात (consolidated steel production) प्रोडक्शन में 11 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6.43 मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज की। JSW Steel ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून अवधि के दौरान JSW Steel ने 5.77 मिलियन टन (MT) स्टील का उत्पादन किया था।

इसके अलावा, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, JSW Steel कनाडा के Teck Resources स्टीलमेकिंग कोयला व्यवसाय में 20 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्टील मेकर अधिग्रहण के लिए संभावित फाइनैंशिंग पर बैंकों के साथ चर्चा कर रहा है, जो कुल 2 अरब डॉलर हो सकता है, रिपोर्ट में कहा गया है कि चर्चा प्रारंभिक चरण में है और कीमत और समय जैसे डिटेल्स बदल सकते हैं।

दोपहर 1:12 बजे तक JSW Steels का स्टॉक 1.38 फीसदी हरे निशान के साथ 810.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि इसके शेयरों का ओपेनिंग प्राइस 795.05 रुपये था।

First Published : July 21, 2023 | 1:28 PM IST