जेएसडब्ल्यू स्टील की इकाई ने जुटाए 18 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:05 PM IST

 जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की सहायक अमेरिकी इकाई ने बेटाउन में 26 करोड़ डॉलर की चादर इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण के लिए करार किया है। यह समझौता इटली के दो बैंकिंग संस्थानों – इंटेसा सानपोलो और बैंको बीपीएम के साथ दीर्घकालिक वित्त पोषण के लिए किया गया है। 
इटली के बैंकिंग संस्थानों से जुटाई गई पूंजी 18.2 करोड़ डॉलर है, जिसमें से 7 करोड़ डॉलर एसएसीई गारंटी के अंतर्गत आते हैं और शेष एक सावधि ऋण है। स्टील कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोष उगाही को एसएसीई के एक्सपोर्ट फाइनैंस डिवीजन द्वारा मुंबई में एसएसीई कार्यालय के योगदान के साथ किया गया है। एसएसीई का जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ लंबे समय से संबंध है।
एसएसीई इटली की एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी है जो इटली और दुनिया भर में प्रतिस्पर्धा का समर्थन करने के लिए कई प्रकार के उपकरणों और समाधानों के माध्यम से व्यवसायों का समर्थन करने में सहायता करती है। एसएसीई गारंटी इटली से निर्यात को बढ़ावा देने के इरादे से प्रदान की गई थी।

First Published : October 27, 2022 | 10:48 PM IST