वेतन और भत्ते के मोर्चे पर नीलकणी से आगे जूनियर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

इन्फोसिस के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले 5 अधिकारियों की फेहरिस्त में इस बार नंदन नीलकणी, एस. गोपालकृष्णन और एस. डी. शिबूलाल के नाम नदारद हैं।


इस दिग्गज आईटी कंपनी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2008 में बी. जी. श्रीनिवास, अशोक वेमुरी और टी. वी. मोहनदास पई सर्वाधिक वेतन पाने वाले अधिकारी रहे।कंपनी के निर्माण व्यवसाय के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख श्रीनिवास को कुल तकरीबन 3 करोड़ रुपये का पैकेज प्राप्त हुआ जिसमें तकरीबन 1.6 करोड़ रुपये वेतन, 1 करोड़ रुपये बोनस और इंसेटिव के तौर पर शामिल हैं।


इस पैकेज में दीर्घावधि लाभ से हासिल होने वाली लगभग 34.4 लाख रुपये की राशि भी शामिल है। बैंकिंग एवं पूंजी बाजार की व्यापार इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख अशोक वेमुरी को सालाना पैकेज के तौर पर तकरीबन 2.8 करोड़ रुपये मिले। इसमें तकरीबन 1.57 करोड़ रुपये वेतन, 1.17 करोड़ रुपये बोनस और इंसेंटिव तथा अन्य भत्ते हैं।

First Published : May 3, 2008 | 12:54 AM IST