कंपनियां

KKR ने बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में 2,000 करोड़ रुपये में 70% हिस्सेदारी खरीदी

वर्ष 2022 में करीब 9,400 करोड़ रुपये में मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के बाद केकेआर ने अब बीएमएच सौदे के जरिये भारतीय अस्पताल खंड में पुन: प्रवेश किया है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- July 01, 2024 | 10:12 PM IST

वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने सोमवार को कहा कि वह केरल की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल (बीएमएच) में 2,000 करोड़ रुपये में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीद रही है। वर्ष 2022 में करीब 9,400 करोड़ रुपये में मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के बाद केकेआर ने अब बीएमएच सौदे के जरिये भारतीय अस्पताल खंड में पुन: प्रवेश किया है।

इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, केकेआर ने बीएमएच में 2,000 करोड़ रुपये में करीब 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस स्तर पर अधिग्रहण से अस्पताल श्रृंखला का इक्विटी मूल्य (100 प्रतिशत) लगभग 2,850 करोड़ रुपये हो जाएगा।

इस सौदे से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत केकेआर के लिए एक प्रमुख निवेश बाजार है। कंपनी ने वर्ष 2006 से यहां 38 निवेश सौदों के तहत 12 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम लगाई है। 8 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश पिछले महज चार साल में किया गया।

केकेआर के नए निवेश का लक्ष्य पूरे भारत में अस्पतालों का नेटवर्क तैयार करने की दिशा में बीएमएच की विस्तार योजनाओं में मददगार बनना है। यह विस्तार मौजूदा नेटवर्क के विस्तार और अधिग्रहणों, दोनों से जुड़ा होगा।

भारत में केकेआर में पार्टनर एवं प्राइवेट इक्विटी प्रमुख अक्षय तन्ना ने कहा, ‘बीएमएच में हमारा निवेश भारत में स्वास्थ्य सेवा पर निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। यह निवेश बीएमएच को अपने अस्पतालों के नेटवर्क का विस्तार करने और चिकित्सा बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखने में मदद करेगा ताकि इसकी चिकित्सा सेवाएं भारत में अधिक रोगियों तक पहुंच सकें। हम केकेआर के नेटवर्क और गहन स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञता से लाभ उठाने के लिए तैयार हैं ताकि बीएमएच को विकास के अगले चरण में ले जाया जा सके।’

वर्ष 1987 में के जी अलेक्जेंडर द्वारा स्थापित बीएमएच केरल में एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन है और कालीकट तथा कन्नूर में इसके सभी अस्पतालों की बेड क्षमता 1,000 है। बीएमएच 40 विशेष विभागों के जरिये चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराती है। उसे अपने मजबूत मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खास गुणवत्ता पहचान के लिए जाना जाता है।

बीएमएच के संस्थापक एवं चेयरमैन के जी अलेक्जेंडर ने कहा, ‘हम हेल्थकेयर क्षेत्र में वैश्विक और स्थानीय अनुभव का लाभ उठाने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि इससे हमें अपनी वृद्धि की रफ्तार तेज बनाने और पूरे भारत में अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

यह निवेश केकेआर के एशियन फंड-4 द्वारा प्रबंधित है। केकेआर के पिछले निवेश में मैक्स हेल्थकेयर (जिससे वह बाद में बाहर हो गई), हेल्थियम (चिकित्सा उपकरण), इनफिंक्स (राजस्व समाधान प्रदाता), जेबी फार्मा (फार्मा) और ग्लैंड फार्मा (फार्मा), साथ ही जापान में पीएचसी (चिकित्सा उपकरण) और बुशु फार्मा (सीडीएमओ), और फिलीपींस में मेट्रो पैसिफिक हॉस्पिटल्स (अस्पताल श्रृंखला) मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published : July 1, 2024 | 10:12 PM IST