लैंको करेगा 18,000 करोड़ रुपये निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:15 PM IST

लैंको समूह 3,000 मेगावाट का जल विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए साल 2015 तक 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।


समूह अभी 742 मेगावाट क्षमता के पांच संयंत्रों की परियोजना पर काम कर रहा है।समूह की मौजूदा परियोजनाओं में सिक्किम में स्थापित होने वाला  500 मेगावाट का तीस्ता वीआई जल विद्युत संयंत्र भी शामिल है।


समूह की कंपनी लैंको एनर्जी के प्रबंधक शैलेंद्र मोहन ने बताया कि साल 2015 तक कंपनी ने 15,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से लगभग 3000 मेगावाट बिजली का उत्पादन जल विद्युत संयंत्रों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन संयंत्रों की स्थापना के लिए ही कंपनी 18,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।


लैंको एनर्जी ,लैंको इन्फ्राटेक की सहायक कंपनी है। लैंको इन्फ्राटेक समूह की मुख्य कंपनी है और बिजली, बुनियादी ढांचे, निर्माण और प्रॉपर्टी डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में कार्य करती है।


लैंको इन्फ्राटेक की हालिया क्षमता 518 मेगावाट बिजली उत्पादन की है और कंपनी इस क्षमता को 7,500 मेगावाट करने के लिए नई परियोजनाएं भी बना रही है। कंपनी 7000 मेगावाट की एक परियोजना भी शुरू करने जा रही है। लैंको आने वाले समय में 10 मेगावाट क्षमता के दो और 70 मेगावाट क्षमता का एक संयंत्र हिमाचल प्रदेश में लगाएगी।


इसके साथ ही कंपनी उत्तराखंड में रामबाड़ा और फाटा-ब्यूंग में 152 मेगावाट क्षमता का संयंत्र स्थापित कर रही है। कंपनी का पहला जल विद्युत संयंत्र इस साल के अंत तक उत्तराखंड में ही स्थापित होगा। कंपनी की 518 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता में से 488 मेगावाट का उत्पादन गैस से चलने वाले संयंत्रों से, 13 मेगावाट हवा परियोजनाओं से और 17 मेगावाट का उत्पादन बायोमास से होता है।


मोहन ने बताया कि तीस्ता जल विद्युत परियोजना कि लिए आवश्यक पूंजी के लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित आठ बैंकों के समूह के साथ करार किया है। इस समूह में कैनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है।


साल 2012 में शुरू होने वाली इस परियोजना पर आने वाली  कुल लागत लगभग 3000 करोड़ रुपये है। तीस्ता वीआई , महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्युशन कंपनी को 25 साल के समझौते के तहत बिजली बेचेगी। इसके लिए केद्र और राज्य सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है और निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। कंपनी इस साल के मध्य में इंजीनियरिंग, निर्माण आदि के लिए ठेके देगी।

First Published : April 7, 2008 | 2:07 AM IST