Religare Enterprises के बोर्ड ने RBI और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए आवेदन किया है, ताकि Abhay Kumar Agarwal, Arjun Lamba, Gurumurthy Ramanathan और Suresh Mahalingam को कंपनी के बोर्ड में अतिरिक्त डायरेक्टर्स (नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट) के रूप में नियुक्त किया जा सके।
पुराने डायरेक्टर्स की छुट्टी!
कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि Rashmi Saluja और Rakesh Asthaana को उसकी सब्सिडियरी कंपनियों और कमेटियों से हटा दिया जाएगा। ये दोनों पहले नॉमिनी डायरेक्टर्स थे।
खासतौर पर, Rashmi Saluja को Religare के शेयरहोल्डर्स ने हटा दिया था, जो कि Dabur ग्रुप के Burman परिवार के साथ 18 महीने तक चली टेकओवर लड़ाई के बाद हुआ।
MIC में भारी नुकसान, 1.41 करोड़ का निवेश डूबा!
Religare ने यह भी बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी MIC Insurance Web Aggregator (MIC) का बिजनेस लगातार गिर रहा है और उसकी नेट वर्थ कम हो रही है। इस वजह से कंपनी ने MIC में लगाए गए 1.41 करोड़ रुपये के पूरे निवेश को खत्म करने (write off) का फैसला लिया है।