डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांड लीशियस की मूल कंपनी डिलाइटफुल गौरमेट ने परिचालन पुनर्गठन के तहत 80 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। यह कंपनी के कुल कर्मियों का करीब तीन प्रतिशत है।
बेंगलूरु की इस कंपनी के कारपोरेट कर्मचारियों की संख्या करीब 650 थी और 2,350 लोग उसके उत्पादन एवं आपूर्ति श्रृंखला संबंधित कामों से जुड़े हुए थे।
कंपनी ने इस संबंध में पूछने पर कहा, ‘हम वृद्धि के नए आधारों को ध्यान में रखकर अपनी लागत को तर्कसंगत बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसके तहत हमने कुछ कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया है।’
जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन्हें शुक्रवार को अवगत करा दिया गया। निकाले गए लोगों को लीशियस दो महीने के वेतन के साथ साथ वित्त वर्ष 2024 के वेरिएबल भुगतान भी देगी।
आठ वर्ष पहले इस स्टार्टअप को विवेक गुप्ता और अभय हंजूरा ने शुरू किया था। कंपनी इस समय 900 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व कमा रही है।