कंपनियां

PSU Hindustan Copper- JSW Group के 2,400 करोड़ के सौदे के बारे में जानें, Mining के शेयर्स उगलेंगे सोना?

ठेका राजस्व साझा करने के आधार पर दिया गया और इसे आगे 10 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2025 | 9:14 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर को उम्मीद है कि वह जेएसडब्ल्यू समूह की एक फर्म के साथ हाल में हुए समझौते से अगले 20 वर्षों में लगभग 2,400 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जेएसडब्ल्यू समूह की साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड (एसडब्ल्यूएमएल) को झारखंड में दो ब्लॉकों के लिए खदान विकासकर्ता और परिचालक के रूप में नियुक्त किया गया है। एसडब्ल्यूएमएल को जनवरी में झारखंड स्थित राखा और चापरी नामक दो ब्लॉकों के लिए प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये 20 वर्षों का ठेका मिला था। यह ठेका राजस्व साझा करने के आधार पर दिया गया और इसे आगे 10 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

हिंदुस्तान कॉपर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव कुमार सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ”यह अनुबंध एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे झारखंड परिचालन का पुनरुद्धार होगा। यह राजस्व साझा करने के आधार पर है। हमारा अनुमान है कि अगले 20 वर्षों में लगभग 2,400 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।”

सिंह इससे पहले 2022 से कंपनी में निदेशक (खनन) थे और उन्होंने मार्च की शुरुआत तक निदेशक (संचालन) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। उन्हें खनन क्षेत्र में 38 वर्षों का अनुभव है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री

बड़ी खबर! चीन के इन 4 उत्पादों पर लगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी, किन कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

 

First Published : March 23, 2025 | 9:14 PM IST