कंपनियां

अमेरिकी अभियोग के बाद अदाणी के खिलाफ ऋणदाताओं, निवेशकों ने कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की: CRISIL

CRISIL ने कहा कि समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी पर अमेरिका में अभियोग चलाए जाने के बाद ऋणदाताओं और निवेशकों की ओर से अभी तक कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 29, 2024 | 2:46 PM IST

संकटग्रस्त अदाणी समूह का समर्थन करते हुए साख निर्धारण करने वाली क्रिसिल रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि समूह के पास ऋण दायित्वों तथा प्रतिबद्ध पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए पर्याप्त नगदी और परिचालन नकदी प्रवाह है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी पर अमेरिका में अभियोग चलाए जाने के बाद ऋणदाताओं और निवेशकों की ओर से अभी तक कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

क्रिसिल ने अपने बुलेटिन में कहा कि अदाणी समूह के पास वित्तीय बाजारों में विकास तथा भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर विवेकाधीन पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को कम करने की गुंजाइश है। उसके पास बेहतर कर पूर्व आय (एबिटा) और नकदी संतुलन है जो परिचालन को बनाए रखने के लिए बाह्य ऋण पर उसकी निर्भरता को कम करता है। अमेरिका के न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन के खिलाफ 20 नवंबर 2024 को क्रमशः अभियोग जारी किया और एक दीवानी शिकायत की थी। ये आरोप प्रतिभूति धोखाधड़ी, वायर धोखाधड़ी और एसईसी दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं, जिसके कारण एजीईएल के बॉण्ड पेशकश दस्तावेजों में रिश्वत रोधी और भ्रष्टाचार रोधी नीतियों के संबंध में झूठे तथा भ्रामक बयान दिए गए।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘ क्रिसिल रेटिंग्स ने इन घटनाक्रमों और समूह की वित्तीय मजबूती पर उनके संभावित प्रभाव पर गौर किया। गौर की गई बातों में समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट, बॉण्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव और एजीईएल की 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बॉण्ड पेशकश को रद्द करना शामिल है।’’

एजेंसी अदाणी समूह की बुनियादी संरचना तथा प्रमुख (होल्डिंग) इकाइयों की भी साख (रेटिंग) निर्धारित करती है। क्रिसिल ने कहा, ‘‘ये ‘रेटिंग’ मुख्य रूप से उनके व्यवसाय तथा वित्तीय जोखिम की मजबूती पर निर्भर होती हैं। वे अन्य बातों के साथ-साथ, नकदी प्रवाह की स्थिरता, लंबी रियायत अवधि वाली परिसंपत्तियों की बुनियादी संरचना प्रकृति और नकदी प्रवाह की सीमा को ध्यान में रखते हैं।’’ एजेंसी ने कहा, ‘‘अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 82,917 करोड़ रुपये का स्वस्थ कर पूर्व आय (एबिटा) होने की सूचना दी, जिसमें शुद्ध ऋण-से-एबिटा अनुपात 2.19 गुना था।’’ प्रबंधन और चुनिंदा ऋणदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर एजेंसी ने कहा, ‘‘ क्रिसिल रेटिंग्स को पता है कि इन घटनाक्रमों के बाद भी ऋणदाताओं/निवेशकों की ओर से अभी तक कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है…।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा हम समझते हैं कि अदाणी समूह के पास वित्तीय बाजारों में वृद्धि और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर विवेकाधीन पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को कम करने की गुंजाइश है।’’ क्रिसिल ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और ‘‘अदाणी समूह के पास निकट भविष्य में ऋण दायित्व और प्रतिबद्ध पूंजीगत व्यय योजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नगदी और परिचालन नकदी प्रवाह है।’’

First Published : November 29, 2024 | 2:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)