कंपनियां

LTIMindtree Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 4.12 फीसदी बढ़कर हुआ 1152 करोड़ रुपये

जून तिमाही में कंपनी को 1,635 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2023 | 5:28 PM IST

LTIMindtree ने सोमवार को बताया कि उसका शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही के 1,106 करोड़ रुपये से 4.12 प्रतिशत बढ़कर 1,152 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 7,644 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,702.1 करोड़ रुपये हो गया।

31 मार्च को समाप्त पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,114.1 करोड़ रुपये था। स्थिर मुद्रा (सीसी) के संदर्भ में, कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 8 प्रतिशत बढ़ा।

LTIMindtree के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) देबाशीष चटर्जी ने कहा, हमारे तीन मुख्य क्षेत्र हैं जहां हम अपना अधिकांश पैसा कमाते हैं: बैंकिंग और वित्त, विनिर्माण और संसाधन, और प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन। इन क्षेत्रों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और हमारी आय का 75% प्राप्त किया।

जून तिमाही में कंपनी को 1,635 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही में की गई कमाई की तुलना में 9% ज्यादा है। इस बीच, अंडर रिव्यू तिमाही में Ebitda मार्जिन घटकर 18.8 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 19.5 फीसदी था।

First Published : July 17, 2023 | 5:28 PM IST