एलऐंडटी की सबसे बड़ी भट्ठी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 AM IST

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने टाटा स्टील के जमशेदपुर संयंत्र में देश की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस स्थापित करने में सफलता हासिल की है।


इस ब्लास्ट फर्नेस का आयतन 3,814 घन मीटर है। इस ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादन क्षमता सालाना 25 लाख टन हॉट मेटल का उत्पादन करने की है। कंपनी ने यह परियोजना 25 महीनों में पूरी की है।

टाटा स्टील ने इस परियोजना की जिम्मेदारी लार्सन ऐंड टुब्रो और इतालवी कंपनी पॉल वुर्थ को दी थी। दोनों ही कंपनियों को इस ब्लास्ट फर्नेस के डिजाइन, निर्माण और परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस फर्नेस के परिचालन की जिम्मेदारी भी दोनों कंपनियों को टर्नकी आधार पर मिली है।

पॉल वुर्थ ने इस परियोजना के लिए बुनियादी इंजीनियरिंग सेवा, संयंत्र के लिए उपकरण और तकनीकी सेवा मुहैया कराई है। जबकि एलऐंडटी ने इस परियोजना के लिए परिसर विकसित करने के साथ ही सभी तकनीकी सुविधा मुहैया कराने की भी थी।

लार्सन ऐंड टुब्रो-पॉल वुर्थ समूह अभी दो और 25 लाख टन सालाना की उत्पादन क्षमता वाली ब्लास्ट फर्नेस विकसित कर रहा है। ये दोनों परियोजनाएं भी टर्नकी आधार पर ही विकसित की जा रही हैं। इनमें से एक फर्नेस विशाखापट्नम स्टील प्लांट और दूसरी ब्लास्ट फर्नेस भूषण स्टील प्लांट में स्थापित की जा रही है।

First Published : June 3, 2008 | 12:37 AM IST