एलऐंडटी का वाणिज्यिक परिसर में जबर्दस्त निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:00 PM IST

निर्माण, विकास और इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो नवी मुंबई इलाके में एकीकृत वाणिज्यिक परिसर का निर्माण करेगी।


कंपनी इसमें लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। रियल एस्टेट क्षेत्र की किसी भी परियोजना पर कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश होगा।कंपनी ने बताया कि वह अगले तीन वर्षों में सीवुड्स-धारावी रेलवे स्टेशन को भी विकसित करेगी। कंपनी का प्रॉपर्टी डेवलपमेंट डिवीजन सीवुड्स रेलवे स्टेशन पर 40 एकड़ भूखंड पर यह परिसर तैयार करेगा।


एलऐंडटी के मुताबिक परियोजना के चालू होने के बाद वह रेलवे स्टेशनों पर आर पार जाने के लिए भी सुविधाओं और उपकरणों का विकास करेगी।रेलवे स्टेशन के पास वह विशाल रिटेल औैर मनोरंजन केंद्र, मल्टीप्लेक्स, कार्यालय परिसर और प्रीमियम श्रेणी के होटल तथा सर्विस अपार्टमेंट भी बनाएगी।


इस परियोजना में कई नामी-गिरामी रियल इस्टेट सलाहकार कंपनियों की सेवा ली जा रही है। कुशमैन वेकफील्ड और जोन्स लैंग लैसाली मेघराज ने इसके लिए रियल एस्टेट परामर्श सेवाएं मुहैया कराई हैं।

First Published : April 22, 2008 | 12:09 AM IST