संयुक्त अरब अमीरात स्थित धनाढ्य कारोबारी यूसुफ अली का लुलु ग्रुप इंटरनेशनल गुजरात आने की तैयारी में है। कंपनी अहमदाबाद में देश का सबसे बड़े शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
लुलु ग्रुप के विपणन एवं संपर्क विभाग के निदेशक वी नंदकुमार ने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 3,000 करोड़ रुपये के शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल के आरंभ में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में लुलु समूह का तीसरा शॉपिंग मॉल होगा। इससे राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 6,000 लोगों को और परोक्ष रूप से 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
नंदकुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अपने अंतिम चरण में है और इस मेगा शॉपिंग मॉल की आधारशिला अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी।’’
अहमदाबाद स्थित शॉपिंग मॉल में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड होंगे। इसमें 3,000 लोगों की क्षमता वाले मल्टी-कुजीन रेस्तरां, बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र आईमैक्स के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और कई अन्य आकर्षण होंगे।
दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाल ही में आयोजित यूएई रोड शो के दौरान लुलु समूह और गुजरात सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का 3,000 करोड़ रुपये का निवेश उसी का परिणाम है।