एम जंक्शन बढ़ाएगी कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:45 PM IST

इस्पात और कोयले की ई खुदरा बिक्री के लिए टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया सेल के  साझे उपक्रम एमजंक्शन सर्विसेज ने कारोबार में  विस्तार की योजना बनाई है।


कंपनी 2012 तक कारोबार का आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये करने की है। फिलहाल कंपनी का कारोबार 10,000 रुपये है। इस कंपनी की कुल बिक्री में नए लॉन्च हुए ऑटोजंक्शन, स्ट्रेटलाइन और एमजंक्शनएज की महत्वपूर्ण भूमिका है।


स्ट्रेटलाइन एमजंक्शन सर्विसेस की ई-रिटेल इकाई है, जबकि ऑटोजंक्शन कंपनी का ऑटोमोबाइल का ई-कॉर्मस कारोबार है। एमजंक्शनएज इसका हाल ही में लॉन्च हुआ कंटेंट कारोबार है, जिसका फिलहाल डिजिटाइजेशन चल रहा है।


एमजंक्शन एक कंपनी के अधिग्रहण के साथ अपने कारोबार में इजाफा करने पर विचार कर रहा है, जिससे एमजंक्शन के प्रबंधन कारोबार में मदद मिल सकती है।एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक, वीरेश ओबरॉय ने इस बारे में खुलासा किए बिना बताया, ‘हमने इस अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ रुपये अलग रख दिए हैं। कुछ ही हफ्तों में इसे जो कुछ ही हफ्तों में हो सकता है।’


कंपनी को अपने उपक्रम स्ट्रेटलाइन.इन से भी काफी उम्मीद है। उसे कारोबार में इजाफे और ग्राहकों से बेहतर संपर्क के लिए यह इकाई अहम लगती है।

First Published : May 7, 2008 | 12:16 AM IST