महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने 21 अप्रैल 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 25% के बराबर है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का पेमेंट 18वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद किया जाएगा। कंपनी की AGM 21 जुलाई 2025 को होगी और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख को जिनके नाम शेयर रजिस्टर्ड होंगे, उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा। भुगतान 22 जुलाई 2025 के बाद किया जाएगा।
तिमाही नतीजों में जबरदस्त उछाल
मार्च तिमाही (Q4FY25) में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का स्टैंडअलोन मुनाफा ₹13.12 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में ₹7.86 करोड़ था। यानी मुनाफे में 67% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। तिमाही के दौरान कंपनी की आय ₹1,293 करोड़ रही, जो कि पिछले साल ₹1,183 करोड़ थी। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो मुनाफा घटकर ₹43.50 करोड़ रह गया, जो कि FY24 में ₹61.98 करोड़ था – यानी सालाना आधार पर 30% की गिरावट आई है। लेकिन कंपनी की सालाना आय 10% बढ़कर ₹5,013 करोड़ हो गई।
कंपनी का ध्यान ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट विस्तार पर
कंपनी ने बताया कि उसने अपने गोदामों, डिलीवरी स्टेशनों और एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सर्विसेज के विस्तार पर खास ध्यान दिया है, खासकर पूर्व और उत्तर-पूर्वी भारत में। 3PL, लास्ट माइल डिलीवरी और क्रॉस बॉर्डर सर्विसेज में अच्छा प्रदर्शन हुआ है। एक्सप्रेस बिजनेस में घाटा 21% घटाया गया है और ऑपरेशनल लागत को घटाकर EBITDA मार्जिन में 801 बेसिस पॉइंट का सुधार किया गया है।
नया मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त
महिंद्रा ग्रुप ने कंपनी के नए एमडी और सीईओ के तौर पर हेमंत सिका की नियुक्ति की है, जो इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट थे। यह नियुक्ति राम स्वामीनाथन की जगह की गई है, जिन्होंने नए प्रोफेशनल अवसरों के लिए पद छोड़ने का फैसला किया है।
ALSO READ: Tata Company ने किया 270% डिविडेंड का ऐलान: चौथी तिमाही के नतीजे जारी, शेयर 3 साल में 325% चढ़ा
ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि कंपनी के एक्सप्रेस बिजनेस में अभी भी दबाव है, लेकिन बाकी सेवाओं में सुधार दिखा है। FY25-27 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू में 24% और EBITDA में 37% CAGR का अनुमान है। उन्होंने स्टॉक पर ‘Neutral’ रेटिंग बरकरार रखी है और ₹300 का टारगेट प्राइस दिया गया है। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने स्टॉक को ‘Add’ रेटिंग दी है और नया टारगेट प्राइस ₹350 रखा है।
उनका मानना है कि Rivigo के घाटे में कमी और ऑपरेशनल सुधार से कंपनी को फायदा होगा।
शेयर में उछाल
22 अप्रैल की बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹316.30 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 2.81% की बढ़त है।