मालविंदर ने कहा-‘दुश्मनों’ ने गिराए शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:44 AM IST

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने अपनी प्रतिद्वंदी ‘बहुराष्ट्रीय एवं प्रमुख भारतीय कंपनी’ पर कंपनी के शेयर मूल्यों को गिराने का आरोप लगाया है।


रैनबैक्सी का कहना है कि भ्रांति एवं अटकलबाजी की वजह से उसके शेयरों का मूल्य गिर गया। साथ ही, कंपनी ने अमेरिकी खाद्य एवं दवाई प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा गलत एवं मनगढंत सूचनाएं देने संबंधी आरोपों का भी खंडन किया।

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मालविंदर मोहन सिंह ने बताया- बाजार में समझ की कमी की वजह से अटकलबाजी है और हमारे पास ऐसी सूचना है कि बहुराष्ट्रीय एवं प्रमुख भारतीय कंपनी हमारे शेयर मूल्य को गिराने का काम कर रही है। मैं सब कुछ जानता हूं, जो घटित हो रहा है। लोग भ्र्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और प्रत्यक्ष रूप से कोई शेयर मूल्य को गिराने के काम को भी अंजाम दे रहा है। सिंह ने हालांकि अपने प्रतिद्वंदियों का नाम बताने से साफ इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उचित मूल्य पर दवाई मुहैया कराने के लिए प्रतिबध्द है। बहरहाल, कंपनी द्वारा आरोपों का खंडन किए जाने के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में रैनबैक्सी के शेयर पांच फीसदी की बढ़त के साथ 430 रुपये पर खुले, जो बाद में 15 फीसदी की बढ़त को दर्शाते हुए बंद हुए।  गौरतलब है कि दाईची सांक्यो गुड़गांव स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए 8 अगस्त से खुली पेशकश करेगी, जो 27 अगस्त को बंद होगी।

First Published : July 17, 2008 | 12:08 AM IST