रैनबैक्सी गठजोड़ से प्रबंधन पर आंच नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने मंगलवार को ऑर्किड केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स के साथ कारोबारी गठजोड़ की घोषणा की।


ऑर्किड के उपप्रबंध निदेशक डॉ. सी बी राव से साझेदारी और हाल ही में रैनबैक्सी की सोलरेक्स के माध्यम से कंपनी की शेयर खरीदारी पर पीबी जयकुमार की बातचीत।


रैनबैक्सी के साथ रणनीतिक गठजोड़ के तहत किन क्षेत्रों को साथ काम करने के लिए चुना गया है? क्या यह विशेष आधार पर किया गया है?


जैसा कि हमने घोषणा की है, इस करार में हमारे द्वारा बनाए गए अलग-अलग चिकित्सा प्रणालियों के लिए डोसेज फॉम्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स शामिल हैं। हमने एक व्यापक कारोबारी गठजोड़ किया है। अगले कुछ सप्ताहों में दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से उत्पादों, बाजारों और इससे जुड़े हुए कारोबारों पर लाभदायक असर को ढूंढ़ेंगे और उनकी पहचान करेंगे।


क्या आपने इसके गठजोड़ के लिए कोई खास देश, उत्पाद को चुना है, जहां रैनबैक्सी आपके लिए मार्केटिंग साझेदार की भूमिका निभाएगा?


हमनें अभी तक कोई विशेष देश या उत्पाद नहीं चुना है। यहां अभी बहुत से ऐसे बाजार हैं, जहां हम मौजूद नहीं हैं। रैनबैक्सी की पहुंच और उसकी मौजूदगी हमें नए देशों और उत्पादों तक पहुंचने में मदद करेगी।


पिछले तीन वर्षों में ऑर्किड ने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों जैसे कि एक्टिविस, अल्फार्मा, स्टाडा और मायने फार्मा के साथ विभिन्न बाजारों में अपने उत्पादों को मार्केट करने के लिए गठजोड़ किए हैं। उन गठजोड़ों का अब क्या हुआ?


सभी मौजूदा गठजोड़ उनके कारारों के अनुसार भविष्य में भी आगे चलते रहेंगे। और जिन कंपनियों का आपने जिक्र किया है उनके साथ हमारे मौजूदा गठजोड देश या उत्पाद विशेष हैं। ऐसे में जो भी खास गठजोड़ है, उसके ऑर्किड आगे भी कायम रखेगी। हमारा यह नया गठजोड़ नए बाजारों को ढूंढ़ेगा, वह भी वर्तमान गठजोड़ों पर असर डाले बिना।


इस गठजोड़ से आपके अमेरिकी कारोबार को कैसे लाभ पहुंचेगा, क्योंकि रैनबैक्सी की वहां काफी मजबूत पकड़ है?


अमेरिका के खाद और दवा प्रशासन को नई दवाओं के लिए दिए 47 आवेदनों में से 25 आवेदनों को स्वीकृति मिल गई है। यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और हम आने वाले वर्षों में अपने उत्पादों में और नए उत्पाद शामिल करेंगे। हमारे मौजूदा गठजोड़ हमारे सभी उत्पादों को शामिल नहीं कर पाते और रैनबैक्सी की मार्केटिंग क्षमता से हमें न सिर्फ अमेरिका, बल्कि अन्य बाजारों में भी मदद मिलेगी। रैनबैक्सी को हमारे आगे विकसित होने वाले उत्पादों से मुनाफा होगा।


क्या रैनबैक्सी प्रबंधकीय नियंत्रण पाने के लिए ऑर्किड की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी कर सकती है? क्या इस बारे में दोनों कंपनियों के बीच कोई बातचीत हुई है?


इस बारे में मैं कोई बात नहीं करना चाहता? रणनीतिक गठजोड़ का करार जो दोनों कंपनियों ने किया है, उसमें प्रबंधकीय नियंत्रण से जुड़ा कोई भी मुद्दा या वायदा शामिल नहीं है। फिलहाल यह एक साफ-सुथरा कारोबारी गठजोड़ है।

First Published : April 24, 2008 | 12:22 AM IST