कंपनियां

Mankind Pharma पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना

2018-2022 की अवधि के GST ऑडिट में आंकड़ों में कथित विसंगति, मैनकाइंड फार्मा को नोटिस जारी; कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 19, 2025 | 7:08 PM IST

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड पर कोलकाता के कर प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2018 से 2022 की अवधि के आंकड़ों में कथित विसंगति को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित जुर्माना लगाया है।

मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को 14 जनवरी, 2025 को कोलकाता दक्षिण सीजीएसटी और सीएक्स के आयुक्त कार्यालय से एक नोटिस मिला जो अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी किया गया है।

इसमें कहा गया, ‘जीएसटी प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी ऑडिट के आधार पर यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न वैधानिक रिटर्न में बताए गए आंकड़ों में विसंगति है।’

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

Mahakumbh 2025: आर्थिक समृद्धि का भी महाकुंभ, 40 करोड़ श्रद्धालुओं की डुबकी, 2 लाख करोड़ रुपए की इकोनॉमी; आंकड़ों में समझें

 

First Published : January 15, 2025 | 11:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)