एक ग्राम से मारुति करेगी कमाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:41 AM IST

बेहतरीन उत्पादन व्यवस्था की तलाश में जुटी कार बाजार की महारथी मारुति सुजुकी इंडिया ने लागत घटाने का अब नायाब तरीका खोजा है।


एक-एक ग्राम करके कंपनी अपनी कारों का वजन और खर्च कम कर लेगी। दरअसल कंपनी अब कार के हरेक पुर्जे में से एक ग्राम वजन कम करेगी, जिससे मारुति की हर कार के कुल वजन में कम से कम 2.5 किलोग्राम की कमी आ जाएगी।

कंपनी का कहना है कि इससे कंपनी को 10 करोड़ रुपये की शुध्द बचत होगी। मारुति के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया  एक पुर्जे में से एक ग्राम कम करने के अलावा इस कार में बाकी सब कुछ समान रहेगा और कार का वजन कम होने से यह ईंधन की खपत में भी बचत करेगी।

 यह कार्यक्रम जापान में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी ओ सुजुकी ने लॉन्च किया था, जिसे हम भारत में भी शुरू किया जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि मारुति की हर कार में लगभग 10 हजार कल-पुर्जे होते हैं, जिन्हें 1500 श्रेणियों में बांटा जाता है। हर पुर्जे में से 1 ग्राम वजन घटाने पर कार का कुल वजन 2.5 किलोग्राम कम हो जाएगा।

रुपयों के मामले में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत के बराबर इन पुर्जों से एक कार के लिए लगभग 130 रुपये की बचत हो सकती है। कंपनी एक वित्त वर्ष में लगभग 7.5 लाख कारों का निर्माण करती है और इस प्रयास के चलते कंपनी एक साल में लगभग 10 करोड़ रुपये की शुध्द बचत कर सकती है।

First Published : July 16, 2008 | 12:19 AM IST