मैक्केन दुनिया की 50 टॉप विज्ञापन कंपनियों में शामिल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:14 PM IST

विज्ञापन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सर्वेक्षण द गन की रिपोर्ट ने मुंबई स्थित मैक्केन विज्ञापन ऐजेंसी को दुनिया की शीर्ष 50 विज्ञापन कंपनियों की सूची में शामिल किया है।


गोवा फेस्ट 2008 के लिए भारत में आए हुए गन रिपोर्ट के लेखक डोनल्ड गन ने इस बारे में कहा कि भारतीय कंपनियां एशिया में सबसे बड़ी सृजनात्मक शक्ति बन कर उभरी हैं। इस वजह से सारी दुनिया को भारतीय विज्ञापन एजेंसियों से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि कांस विज्ञापन फेस्टिवल में सभी को भारतीय कंपनियों से और भी ज्यादा अच्छे काम की उम्मीद होगी।


मैक्केन के चेयरमैन और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (एशिया-प्रशांत) प्रसून जोशी ने बताया कि हैप्पीडेन्ट के विज्ञापन बनाने के बाद से कंपनी को दुनिया भर में सराहा गया है। उन्होंने बताया कि  हैप्पीडेन्ट के विज्ञापन के बाद इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है।


जोशी ने बताया कि रिबॉक के लिए बनाए गए विज्ञापन भी काफी सराहे गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि साल के अंत में इन विज्ञापनों के लिए कंपनी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल कंपनी ने गोवा फेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है, मुमकिन है कि हम अगले साल इस फेस्ट में हिस्सा लें।इस सूची में शीर्ष पर टीआईवीएचीएटडे, यूएसए  और साची एंड साची,न्यूयार्क रहीं।


गन रिपोर्ट में भारतीय कंपनी ऑगिलवी एंड मैथर भी शीर्ष 50 कंपनियों की सूची में स्थान बनाने में कामयाब रही है। मैक्केन और ऑगिलवी के अलावा ग्रे वर्ल्ड वाइड, यूरो आरएससीजी और लोवे जैसी भारतीय कंपनियों के काम को भी काफी सराहा गया है। मैक्केन और ऑगिलवी को छोड़ दे तो बाकी सभी कंपनियां प्रिंट मीडिया में काम करती हैं। गन रिपोर्ट ने विज्ञापन और उससे संबंधित उत्पाद की बिक्री पर भी सर्वेक्षण किया है।

First Published : April 7, 2008 | 1:57 AM IST