अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने शुक्रवार को कहा कि मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी की सहयोगी कंपनी मुंडी लिमिटेड 247 करोड़ रुपये में अदाणी एन्नोर कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (AECTPL) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
APSEZ की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर 14 दिसंबर 2023 को हस्ताक्षर किए गए। AECTPL का कुल उद्यम मूल्य 1,211 करोड़ रुपये है। बयान में कहा गया, लेन-देन के लिए अभी विनियामक की मंजूरी की आवश्यकता है। लेन-देन के तीन से चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके पूरा होने के बाद APSEZ की AECTPL में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
बयान के अनुसार, मुंद्रा बंदरगाह पर सीटी3 कंटेनर टर्मिनल के लिए संयुक्त उद्यम के बाद यह TIAL के साथ APSEZ की दूसरी रणनीतिक साझेदारी है। APSEZ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अदाणी ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी (MSC) के साथ हमारा सहयोग पारदर्शी व्यावसायिक दृष्टिकोण के जरिए क्षेत्रीय विकास में तेजी लाने की APSEZ के मजबूत दृष्टिकोण को दर्शाता है।’’