सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने त्योहारी सीजन के लिए ‘मीशो मॉल’ के साथ ब्रांडेड उत्पादों की पेशकश कर अपने कारोबार विस्तार पर जोर दिया है।
कंपनी का उद्देश्य छोटे व्यवसायियों और क्षेत्रीय ब्रांडों के व्यवसाय को डिजिटलीकृत बनाने में भी मदद करना है। ब्रांडेड उत्पादों में विस्तार ग्राहकों के त्योहारी खरीदारी अनुभव को खास बनाने की मीशो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मीशो में मुख्य वित्तीय अधिकारी धीरेश बंसल ने कहा, ‘त्योहारी सीजन से पहले, ब्रांडेड उत्पादों में यह विस्तार हमारे उपभोक्ताओं के लिए विविध एवं किफायती उत्पाद पेश करने के लक्ष्य के अनुरूप है। इससे पूरे देश में बड़े दर्शक बर्ग की तलाश कर रहे कई उभरते और क्षेत्रीय ब्रांडों को मदद मिलेगी।’
बंसल ने कहा कि पिछले साल अपनी शुरुआत के बाद से मीशो मॉल मासिक आधार पर करीब 30 प्रतिशत की दर से बढ़ी है और उसने पिछले 6 महीनों में 1 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए हैं। बंसल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि मॉल भविष्य में व्यवसाय वृद्धि का महत्त्वपूर्ण माध्यम होगा।’
मौजूदा समय में, मीशो मॉल ने 400 से ज्यादा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ भागीदारी की है। इनमें बजाज, बुटीक, बोट, डीकैथ्लॉन, बेवकूफ, हिमालय, ममाअर्थ, मिल्टन, पैरागॉन, फिलिप्स, प्लम, सिरोना और वाउ स्किन साइंस जैसे ब्रांड मुख्य रूप से शामिल हैं। बीएस