मर्केटर ने किया 262 करोड़ रुपये के पोत का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:06 PM IST

शिपिंग कंपनी मर्केटर लाइंस सिंगापुर (एमएलएस) की सहायक इकाई ने पनामा स्थित तनाग्रा शिपिंग से वाईके टाइटन नामक पोत का अधिग्रहण किया है।


यह अधिग्रहण 262 करोड़ रुपये में किया गया है। 69.221 डीडब्ल्यूटी क्षमता वाले इस पोत को जुलाई-अगस्त 2008 में डिलीवर किए जाने की योजना है।वाईके टाइटन का अधिग्रहण एमएलएस के विस्तार अभियान के तहत किया गया है। इसके साथ ही एमएलएस के अपने बेड़े में अब आठ जहाज हो जाएंगे जिनमें चार गीयरलैस पनामैक्स और कमसरमैक्स जहाज और चार गीयर्ड पनामैक्स शामिल हैं।


एमएलएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शलभ मित्तल ने कहा, ‘गीयर्ड पोतों के विशेष चयन से हमें भारतीय उप-महादीप के बंदरगाहों पर व्यापार में लचीलापन बढ़ाने में मदद मिलती है जहां बंदरगाह सुविधाओं का पूर्ण विकास किया जाना अभी बाकी है। मर्केटर भारतीय शिपिंग कंपनियों के बीच गीयर्ड पनामैक्स का सबसे बड़ा बेड़ा है।’


कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए अपने हालिया आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये कोष की व्यवस्था कर रही है। इस पोत को 2009 में जून तक डिलीवर कर दिए जाने की संभावना है। इस अनुबंध से अगले तीन वर्षो की अवधि के दौरान 168 करोड़ रुपये के राजस्व की संभावना है। फिलहाल एमएलएस 11 ड्राई बल्क पोतों के बेड़े का संचालन करता है, जिसमें 7 उसके अपने हैं ।

First Published : April 5, 2008 | 12:49 AM IST