जहाजरानी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मर्केटर लाइंस की सहायक मर्केटर लाइंस सिंगापुर ने जापान की एक कंपनी से पनामैक्स मालवाहक पोत खरीदा है।
बेहद विशाल आकार के इस पोत को खरीदने में उसने 260 करोड़ रुपये का निवेश किया है।कंपनी ने महीने भर में यह दूसरा जहाज खरीदा है। पिछले महीने भी कंपनी ने पनामैक्स श्रेणी का ही एक और पोत खरीदा था।कंपनी इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के अंत तक 4 ड्रेजर खरीदने की भी योजना बना रही है। इसके साथ ही उसके ड्रेजरों की संख्या 6 हो जाएगी।
इस बारे में एक सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मर्केटर ने पनामैक्स मालवाहक जहाज टॉरस खरीदा है। इस बारे में सौदे पर दस्तखत 10 अप्रैल को किए गए। इसी साल जून में यह जहाज कंपनी के बेड़े में शामिल हो जाएगा।’