मर्केटर खरीदेगी बड़े पोत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 AM IST

निजी शिपिंग प्रमुख कंपनी मर्केटर लाइन्स ने कच्चे तेल की ढुलाई के लिए दोहरी पेंदी वाले बहुत बड़े जल पोत (वेरी लार्ज क्रूड कैरियर, वीएलसीसी) के अधिग्रहण के लिए करार किया है।


कंपनी ने इस सौदे के लिए वित्तीय जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि यह पोत कंपनी के बेड़े में जून 2008 में शामिल हो जाएगा। इससे कंपनी के नियंत्रण वाले वीएलसीसी की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। मरकेटर लाइन्स ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह फिलहाल 29 पोतों का नियंत्रण और परिचालन संभाल रही है।

इसके साथ, 2008-09 के दौरान मर्केटर ने दो पैनामैक्स आकार के शुष्क माल ढुलाई वाले पोतों के अधिग्रहण के लिए करार किया है। कंपनी ने अप्रैल से अब तक के लिए 1300 करोड़ रुपये के लगभग कुल निवेश किया है। कंपनी ने मोजांबिक में एक कोयले की खान, जिसमें 300 करोड़ टन कोयला भंडार है और इंडोनेशिया में 1.5 करोड़ टन कोयले के स्रोतों का अधिग्रहण किया।

First Published : May 24, 2008 | 12:42 AM IST