AU Small Finance Bank
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ विलय से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) को सूक्ष्म ऋण क्षेत्र में उतरने में मदद मिलेगी और दक्षिण भारत में उसकी उपस्थिति भी बढ़ेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।
लघु वित्त बैंकिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत फिनकेयर का एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) में विलय एक फरवरी, 2024 से प्रभावी होगा। अभी इसके लिए कुछ जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं। एयू एसएफबी ने रविवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसने इस विलय को मंजूरी दे दी है। फिनकेयर की नामित निदेशक दिव्या सहगल ने कहा कि इस सौदे की घोषणा के बाद बैंक की 625 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) योजना ठंडे बस्ते में चली जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैंक के प्रवर्तक विलय से पहले इसमें 700 करोड़ रुपये डालेंगे। पूर्ण रूप से शेयरों पर आधारित इस विलय को एक पूरक सौदा बताते हुए एयू एसएफबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल ने कहा कि जयपुर का यह बैंक अब सूक्ष्म वित्त खंड में उतरेगा। अग्रवाल ने कहा कि सूक्ष्म वित्त कारोबार 10 प्रतिशत से अधिक का उच्च शुद्ध ब्याज मार्जिन प्रदान करता है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक हस्तक्षेप अब भारत में बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। एयू एसएफबी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक को दक्षिण के बाजारों में विस्तार में काफी साल लगते, लेकिन विलय से इसमें तेजी आएगी।
विलय के तहत फिनकेयर के शेयरधारकों को प्रत्येक 2,000 शेयरों पर एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे। दोनों इकाइयां अगले 4-6 माह में इस सौदे को पूरा करना चाहती हैं।
इस सौदे के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी लेने की जरूत होगी। विलय के बाद फिनकेयर के शेयरधारकों के पास एयू एसएफबी की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।