माइक्रोसॉफ्ट ने गिराए रिटेल पैकेज के दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:41 PM IST


माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने आज विंडोज विस्टा की वैयक्तिक खरीदारी को बढावा देने के लिए रिटेल वर्जन पर कीमतों में

13 प्रतिशत से 39 प्रतिशत तक की कमी की घोषणा की है। कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के उनसार विंडोज विस्टा होम के मूल संस्करण 4000 रुपये, विंडो विस्टा प्रीमियम 5,300 रुपये और विंडो विस्टा अल्टीमेट 11,500 रुपये की खुदरा कीमत में उपलब्ध होंगे।


पहले अधिकतर ग्राहक अपने नए कंप्यूटर में एक पार्ट के रूप में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को खरीदते थे। अब भारतीय खुदरा क्षेत्र में हो रही वृध्दि और असली सॉफ्टवेयर की ओर बढ़ रहे झुकावके चलते विंडोज सॉफ्टवेयर के रिटेल पैकेज की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।


माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

, विंडो क्लांइट बिजनेस समूह के निदेशक प्रसन्न मेदुरै का कहना है, ‘ग्राहकों के सॉफ्टवेयर खरीदने में आज बदलाव देखा जा सकता है। भारत में खुदर उद्योग में तेजी के साथ, खुद से कंप्यूटर बनाने वाले लोग सॉफ्टवेयर की अधिक मांग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इन कम कीमतों के साथ हम इस वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच बना पाएंगे।‘ विश्वभर में विंडोज विस्टा के नए दाम बाजार–बाजार पर निर्भर रहेंगे और भारतीय बाजार में यह इसी कीमत पर उपलब्ध होंगे।
First Published : March 18, 2008 | 11:15 PM IST