कंपनियां

कोलंबो परियोजना में अदाणी के संसाधनों से समस्या नहीं : मंत्री

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि परियोजना अगले साल की शुरुआत में चालू होने के लिए तैयार है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2024 | 8:24 AM IST

श्रीलंका के बंदरगाह मंत्री विमल रत्नायका ने कहा कि सरकार चाहती है कि कोलंबो बंदरगाह पर गहरे पानी के कंटेनर टर्मिनल परियोजना आगे बढ़े और इसे अदाणी के नेतृत्व वाले समूह द्वारा अपने संसाधनों से वित्तीय सहायता में कोई समस्या नहीं है।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि परियोजना अगले साल की शुरुआत में चालू होने के लिए तैयार है।

कंपनी ने कहा कि वह अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के साथ आंतरिक स्रोतों से परियोजना की वित्तीय मदद करेगी। इसके बाद बंदरगाह के दौरे के दौरान रत्नायका ने संवाददाताओं से कहा, ‘बंदरगाह को राजस्व मिले, इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है, हम इसे आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।’

First Published : December 14, 2024 | 8:24 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)