अक्टूबर में मित्सुबिशी आउटलैंडर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:42 PM IST

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स (एचएम) तमिलनाडु में अपने तिरूवलूर संयंत्र से इस साल अक्टूबर में मित्सुबिशी आउटलैंडर लॉन्च कर देगी।


इसके अलावा दिसंबर में कंपनी पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा से अपने मिनी-ट्रक को भी पेश कर देगी। आउटलैंडर की कीमत 20 लाख रुपये के करीब होगी। फिलहाल कंपनी अपने तिरूवलूर संयंत्र से मित्सुबिशी के लिए लांसर और केडिया बनाती है।

सी. के. बिड़ला समूह की इस कंपनी ने अपनी सालाना आम बैठक में ऐलान किया कि इस साल के अंत तक वह एचएम के छोटे ट्रक को लॉन्च कर देगी। एचएम ने कहा था कि वह भारतीय बाजार के लिए एक टन से कम ढुलाई क्षमता वाला मिनी ट्रक उतारेगी।

फिलहाल भारतीय मिनी-ट्रक बाजार पर टाटा एस छोटे ट्रकों का दबदबा है, जिनकी कीमत भी कम है।  बजाज ऑटो, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और अशोक लीलैंड ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

First Published : August 7, 2008 | 12:17 AM IST